Bajaj CNG Bike: हाल ही मे Pulsar NS 400Z लॉन्च करने के बाद बजाज ऑटो ने एक ऐतिहासिक कदम उठाने की पहल की है। इस कदम के बाद से बजाज ऑटो लिमिटेड भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया मे फ़ेमस हो जायेगा आपको बता दें कि बजाज ऑटो लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू मे कहा है कि आगामी 18 जून को भारत में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च होगी, जिसे उनकी टीम ने अपने ग्राहकों को किफायती और बेहतर प्रोडक्ट देने के वादे के साथ तैयार किया है। इसके साथ ही राजीव बजाज ने यह भी कहा कि बजाज की आने वाली CNG बाइक ग्राहकों मे एक अलग उत्साह भरने वाला है क्योकि इसकी Runing Cost दूसरे पेट्रोल से चलने वाली बाइक के मुकाबले कम होगी और यह कदम पर्यावरण के लिए भी बेहतरीन कदम साबित होगा है।
Bajaj CNG Bike Launch Date
बजाज ऑटो लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज एक मीडिया न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते वक़्त कहा की बजाज की CNG मोटरसइकिल अगले महीने तक भारतीय बाज़ार मे देखने को मिल सकती है इस साक्षात्कार मे उन्होंने अपने आगामी CNG मोटरसइकिल से जुड़ी ज़्यादा जानकारी तो नहीं दी मगर उन्होने कहा बजाज की CNG बाइक एकमात्र भारत के साथ दुनिया की भी पहली CNG बाइक होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि बजाज सीएनजी बाइक की लॉन्चिंग तारीख 18 जून के आस-पास हो सकती है।
शुरुआत मे उतरेंगी 20000 CNG Bike
राजीव बजाज जी ने अपने इंटरव्यू मे आगे बढ़ते हुए कहा की उनकी टीम ने CNG Bike की प्रोडक्शन तैयार कर ली है शुरुआत मे उनकी कंपनी 20 हज़ार CNG मोटरसाइकल बाजार मे उतारेगी। जो कि उनके हिसाब से कम है। क्योकि उनका मानना है कि भारत मे हर महीने 6 लाख बाइक बेचीं जाती है।
इसे भी पढें।
Bajaj CNG Bike Price?
बात करें आगामी सीइनजी बाइक के कीमत बारे मे तो इसकी कीमत बाकि पेट्रोल द्वारा संचालित बाइक की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत तक अधिक हो सकती है। पर हमारी माने तो इसकी कीमत भारत के एक आम आदमी के लिए भले ही ज्यादा हो लेकिन पेट्रोल के ख़पत के मामले मे ये उनका आधा पैसा बचा देगा ऐसा बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज का कहना है बाकि अभी बजाज सीएनजी मोटरसाइकल के दाम को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है ।
Tags
AUTOMOBILE