भारत की दिग्गज़ बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपने Pulsar सेगमेंट के Pulsar NS-400Z को आज भारत के ऑटोमोबाइल बाज़ार मे उतार दिया है आपको बता दें हमने अपने 25 अप्रैल वाले लेख मे आपको Pulsar NS-400Z की सारी जानकारी मुहैया करवाई थी और साथ ही इसके लॉन्च डेट के बारे मे भी बताया था। हम आपको ये भी बता दें कि Pulsar NS-400Z अपने Pulsar सेगमेंट मे अब तक की सबसे पावरफुल बाइक है। चलिए आपको इस बाइक और भी खासियत और खूबी बताते है।
Bajaj Pulsar NS400 Price
हम आपको बता दें बजाज पल्सर एनएस400जी की एक्स शोरूम की क़ीमत 1.85 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि, जिसे आने वाले दिनों में बढ़ाया जा सकता है। इस बाइक को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जो कि Red , Black , White और Grey है। पल्सर एनएस400जी को आज 3 मई से 5000 रुपये टोकन मनी देकर बुक कर सकते है। और हम आपको ये भी बता दें कि इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
Bajaj Pulsar NS-400 Features
आपको बता दे की बजाज ऑटो ने अपने इस बाइक मे बेहतरीन से बेहतरीन फीचर से लैस किया है इसमें आपको सबसे पहले चार तरह से Riding Mode दिए गये है जो कि (Red, Rode,Sport और Off-Road )और इसमें आपको Glass Colour LCD , म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल कंसोल, डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले से लैस बॉन्डेड ग्लास कलर एलसीडी, म्यूजिक कंट्रोल, लैप टाइमर, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, स्पोर्ट्स और ऑफ रोड मोड के लिए स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक थ्रॉटल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट समेत कई और खूबियां हैं।