Honda के इस SUV Car पर मिल रहा 55 हजार तक का ऑफर, जानिये कौन-सी गाड़ी है?

 

Honda Elevate

दिग्गज कार निर्माता कंपनी Honda हमेशा अपने ग्राहकों के लिए अच्छे-अच्छे डील्स लेके आती रहती है ऐसे ही Honda ने फिलहाल अपनी मशहूर SUV Honda Elevate पर अच्छा वाला डिस्काउंट ऑफर दें रही हैं। Honda Elevate गाड़ी कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार हैं जिसका मुकाबला भारत मे Hyundai Creta, Kia Seltos और Toyota Fortuner जैसी SUV के साथ रहता हैं।


Honda Elevate Engine

चलिए बात करते है Honda SUV Elevate के इंजन के बारे मे तो हम आपको बता दे कि इस SUV मे आपको बता दें की Honda Elevate में आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि इंजन 121पीएस  की Maximum पावर के साथ 145nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही परफॉरमेंस को बनाये रखता हैं इसका 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जिसमे आप अपनी इच्छा अनुसार मैन्युअल या आटोमेटिक चुन सकते हैं।



Honda SUV Elevate Features

Honda SUV Elevate आपको बाहर से देखने मे ही शानदार फ़ीलिंग आएगी तो चलिए बात करते है। Honda SUV Elevate के एक्सटीरियर डिजाइन की अगर आप इसका Front लुक देखते है। तो आपको पता चलेगा की होंडा के किसी भी गाड़ी मे आपको ऐसा Front Bold Grill देखने को नहीं मिलेगा बात करे इसके हेड लाइट कि तो इसमें आपको LED Head Light देखने को मिलेंगे और साथ मे इसके 17inch.के Tyers मिलते है। और भी शानदार फ़ीचर देखने को मिलते है, साथ ही बात करे Honda SUV Elevate Interiors features तो इसके इंटीरियर मे आपको काफी सिंप्लिसिटी देखने को मिलती है। और इसमें आपको 10 inch. का कलर डिस्प्ले मिलता है और ये होंडा की पहली SUV जिसमे आपको इतनी बड़ी सिस्टम ओपरेटर मिलता है। और इसी के साथ आपको इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ भी मिलता है। और भी बहुत से फ़ीचर्स मिलते है।

इसे भी पढ़ें।

Honda SUV Elevate Price

Honda Elevate एक 5 सीटर SUV हैं जिसमे आपको 458Ltr.  का काफी बड़ा बूट Space देखने को मिल जाता हैं। वही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm का है जो आपको किसी और गाड़ी मे देखने को नही मिलेगा बात करे Honda SUV Elevate Price की तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 11.91 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 16.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।





Honda SUV Elevate पर 55000 का ऑफर 

आखिरी मे  बात करते है Honda Elevate पर चल रहे ऑफर कि तो हम आप को बता दे की अगर आप अभी इस कार को अपना बना लेते है तो इसके तहत Honda Elevate V वैरिएंट परआपको 55,000 रुपये का ऑफर है, वही सांय वैरिएंट पर 45,000 रुपये के डिस्काउंट देखने को मिल रहा हैं। वही बात करे Honda Elevate टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट पर तो इसमें आपको 25,000 रुपये की छूट मिलती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post