Market मे धूम मचा रही है TVS की ये Electric Scooter, जाने इसकी खाशियत और फीचर !

 

TVS X electric


दोस्तों भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार आज कल इलेक्टॉनिक व्हिकल पर अपना ज्यादा फॉक्स कर रही है। इस लिए मार्किट मे टू व्हिलर निर्माता अपना ज्यादातर समय इलेक्टॉनिक व्हिकल को दे रहे है। और करना भी बनता है, क्योकि बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों को देखते हुए भारत के अधिकतर ग्राहक अपना मन इलेक्टॉनिक व्हिकल के ऊपर केंद्रित कर रहे है। इंडिया मे इलेक्टॉनिक व्हिकल तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है, इस टू व्हिलर इलेक्टॉनिक व्हिकल की रेस मे भारत की टू व्हिलर निर्माता कंपनी TVS की Electric Scooter TVS X मार्किट मे सबसे धूम मचा रही है। चलिए जानते है इसके बारे मे -



TVS X Electric Scooter Feature

चलिए अब बात करते है TVS X के फ़ीचर्स के बारे मे इस स्कूटर मे आपको  कई दिलचस्प विशेषताएँ देखने को मिलते है , जिसमें 10.25 इंच का TFT कंसोल शामिल है जिसमें आपको कस्टमाइज़  इंटरफ़ेस विथ (UI) देखने को मिलता है। और वेलनेस, गेमिंग, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और क्रूज़ कंट्रोल भी हैं। जो इसको बाकियों से अलग करता है, इसके अलावा, इसमें NavPro नेविगेशन (पूर्ण-फ्लेज़्ड नेविगेशन) और स्मार्ट शील्ड भी है जिसमें क्रैश, ओवरस्पीडिंग, चोरी अलर्ट, और जियोफेंसिंग के लिए अलर्ट होते हैं।

TVS X electric scooter
TVS X electric scooter



TVS X Motor & Battery Review

बात करे इस स्कूटर की मोटर और बैटरी की क्षमता की तो TVS X मे 7kW मोटर लगी हुई है, जो 11kW पीक पावर और 40Nm तक की क्षमता उत्पन्न करता है। जो ये तय करता है कि यह 105kmph की टॉप स्पीड  हासिल कर सकता  है और 0-40kmph को सिर्फ 2.6 सेकंड में पूरा करता है। मोटर को 4.44kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है, जो 140km IDC (भारतीय ड्राइविंग शर्तों) की रेंज का दावा करता है। यह 0-50% तक चार्ज करने में केवल 1 घंटा लेता है  जो की अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर मामले मे कम है। और साथ ही , 0-80% तक चार्ज करने में 3 घंटे और 40 मिनट का समय लेता है और ये एक 950W पोर्टेबल चार्जर के साथ आता है।

TVS X electric scooter


TVS X Price: TVS X electric Price In India 


इसे भी पढें।

TVS X Electric Scooter आपको तीन राइड मोड मिल जाते है (XTEALTH ,XTRIDE ,XONIC )जो की अलग अलग Speed Mode को दर्शाते है अब बात करे TVS X electric Scooter Price की तो ये बाकी Electric Scooter से थोड़ा पैसे ज़्यादा वसूलता है। आपको बता दे इसकी एक्सशोरूम कीमत 2,49,990 पड़ती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post