TVS X Electric Scooter
जैसा की आप सबको पता है की E-vehicle का क्रेज़ इंडिया मे दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है , और बढे भी क्यों न सरकार का भी कहना है की आने वाला समय पूरी तरह से EV का ही होने वाला है और आगे चलकर EV का ऑटोमोबाइल मार्केट मे राज होगा। इसे के चलते कई ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनिया अपना अधिकतर ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर दे रही है, फिर वो चाहे Two wheeler व्हीकल क्यों ना हो आज हम ऐसे ही एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करेंगे जिसका नाम है TVS X Electric Scooter
आपको बता दे कि TVS जो की भारत की टू व्हीलर मैनुफेक्चर कंपनी है। इन्होने अपना प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS इनका TVS X Electric Scooter भारतीय टू व्हीलर बाजार मे लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको नए और आधुनिक फीचर्स के साथ स्टाइलिश डिज़ाइन जो कि ग्राहक को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रही है। सब देखने को मिलेगा।
TVS X Electric Scooter: लुक बेहद किलर!
बात करते है TVS X Electric Scooter के शानदार और किलर डिज़ाइन कि जिससें लोगों की नज़र इससे हटती नहीं है। साथ ही इसमें आपको बहुत से फीचर्स मिल जाते है। जो शायद ही अपने किसी और इलेक्टॉनिक स्कूटर मे देखा होगा। इसकी अधिकतम स्पीड करीब 105 किलोमीटर प्रति घंटा है आपको बता दें कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है।
इसे भी पढ़ें।
TVS X Electric Scooter features
TVS X Electric Scooter Price & Range
TVS X Electric Scooter आपको तीन राइड मोड मिल जाते है (XTEALTH ,XTRIDE ,XONIC )जो की अलग अलग Speed Mode को दर्शाते है अब बात के इसके प्राइस की तो ये बाकी Electric Scooter से थोड़ा Costly पड़ता है इसकी एक्सशोरूम कीमत 24,9999 पड़ती है।