Mahindra XUV 3XO Booking Date
अभी हाल ही लॉन्च हुई न्यू महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ शुरुआत मे ही अपने कीमत और शानदार लुक से लोगों के मन मे घर कर लिया है। ऐसे मे सभी XUV कार लवर्स इसकी बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। आपको हम बता दे कि इस नई एक्सयूवी 3एक्सओ की बुकिंग 15 मई से शुरू होने वाली है और फिर 26 मई से कंपनी इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी । ऐसे में जो Mahindra XUV 3XO को बुक कराने की सोच रहे हैं, वो पहले इसकी कीमत और खासियत से जुड़ीं कुछ इन्फॉर्मेशन देख लें ।
Mahindra XUV 3XO variant & Price
बात करते है Mahindra XUV 3XO की तो कंपनी इसे कुल 25 वेरिएंट के साथ ही इसे MX, AX5 और AX7 जैसे 3 ट्रिम मे लॉन्च किया है जिनकी एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है। आप XUV 3XO को डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में आप अपनी हिसाब से फीचर्स बुक करा सकते हैं।
Mahindra XUV 3XO Color Option
बात करें Mahindra XUV 3XO के लॉन्च हुए कलर वेरिएंट की तो इसमें आपको कुल 8 कलर ऑप्शन करने को मिलेंगे जिसमे पियानो ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल, सी-शेप डीआरएल, बोल्ड और ऐथलेटिक सिलहुट, एलईडी हेडलैंप्स और फॉगलैप, कनेक्टिंग लाइटिंग बार से लैस इनफिनिटी एलईडी टेललैंप, 17 इंच तक की अलॉय व्हील जैसी बाहरी खूबियां दी गई हैं।