Launch हुआ इंडिया मे Toyota Fortuner का Powerfull Leader Edition, जाने क्या है Feature & Price
आपको KGF मूवी तो याद ही होगी उसमे का एक डयलॉग "Powerfull People Come From Powerfull Place" अगर इसी को थोड़ा मॉडिफाई करें तो बन जाता हैं "Powerfull People Come in from Powerfull Car" ये बात Toyota Fortuner के साथ बहुत फीट बैठती है जैसा की आप सबको पता है की Fortuner का इंडिया मे कितना क्रेज़ हैं। इसी के चलते ये भारत के बड़े लोग और नेताओ की भी पहली पसंद बन जाती है।
Toyota Kirloskar Motor ने अपने फॉर्च्यूनर Segment में एक और कार को बढ़ा दिया है, कंपनी ने फॉर्च्यूनर के Leader Edition को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उतार दिया है।
Toyota Fortuner Leader Edition Price & Features
Toyota Kirloskar Motor इंडिया ने भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर के जरिये लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज़ बना के रखा हुआ है। लोगों की 7 सीटर एसयूवी सेगमेट में पहली पसंद Fortuner ही मानी जाती है । इसी वजह से टोयोटा फॉर्च्यूनर की अब तक 2.5 लाख यूनिट भारत में बिक चुकी है और हर महीने 3-4 हजार लोग इस एसयूवी गाड़ी को खरीदते हैं। अब कंपनी ने फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं और एक्सटीरियर में एक अलग ही बदलाव भी दिख रहे हैं।
इसे भी पढ़े।
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टमऑप्शन
टोयोटा ने नए फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन मे 2.8 लीटर डीजल इंजन और 4x2 ड्राइवट्रेन Option दिया गया है। यह इंजन 204Ps की पावर और 500Nm मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। कस्टमर्स इसे मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी खरीद सकते हैं। इसमें नई खूबियों के रूप में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, नए ब्लैक अलॉय व्हील जैसी सुविधाओं के साथ ही 3 डुअल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन बोल्ड और ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन के साथ काफी जबरदस्त लगती है।
पावर और स्टाइल का डबल डोज़
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए और ग्राहकों की जरूरत के अनुसार काफी सारे ऐक्सेसरीज से लैस किया जा सकता है और जिसका आधार पर कीमतों में भी अंतर दिखेगा। ऐसे में यह फॉर्च्यूनर के बाकी वेरिएंट के मुकाबले महंगी होगी।
Toyota Fortuner Leader Edition Price
Toyota Fortuner के Leader Edition के Price को लेकर अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन Toyota Fortuner के 7 वेरिएंट भारतीय बाजार में उपलब्ध है , जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू हो जाती हैं और 51.44 लाख रुपये तक जाती है। इस 7 सीटर एसयूवी को 2WD और 4WD ऑप्शन में पेश किया गया है और इसमें 2694 सीसी से लेकर 2755 CC तक के इंजन लगे हैं। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है।
Tags
AUTOMOBILE