मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने रचा इतिहास , डेटा खपत मामले मे बनया ग्लोबल रिकॉर्ड !

 मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने रचा इतिहास , डेटा खपत मामले मे बनया ग्लोबल रिकॉर्ड !

Jio Reliance



चीन से छिना ताज़ 

चीन को दुनिया का सबसे बड़ा Smartphone और डाटा खपत  करने वाला मार्किट का बादशाह माना जाता है, लेकिन हाल ही मे टीएफिशियंट की आयी एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस Jio ने ये ताज उसके सिर से  छीन लिया है। 

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है, जिसके नेटवर्क पर सबसे ज्यादा डेटा की खपत हुई  है। जियो नेटवर्क पर पिछली एक तिमाही में कुल 40.9 एक्साबाइट डेटा की खपत हुई है , जबकि चीन की चाइना मोबाइल कंपनी ने कुल 40 एक्साबाइट से डेटा की खपत कर दूसरे पायदान पर है। चीन की ही दूसरी चाइना टेलीकॉम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। जबकि भारत की एयरटेल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है । मतलब जियो और एयरटेल दोनों की तरफ से चीन को डेटा खपत के मामले में जोरदार टक्कर दी जा रही है। इस जानकारी को पूरी दुनिया की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक बेस पर नजर रखने वाली टीएफिशियंट की ओर से जारी किया गया है।


Jio Reliance


Top Telecome Company In World 

  • रिलायंस जियो
  • चाइना मोबाइल
  • चाइना टेलीकॉम
  • भारती एयरटेल

What is an Exabyte

Exabyte, डेटा कैलकुलेशन की यूनिट है। आप में से ज्यादातर लोगों ने GB यानी Gigabyte जरूर सुना होगा। तो बता दें कि एक Exabyte में 1 अरब जीबी होते हैं। तो कल्पना करिए कि जियो नेटवर्क पर एक तिमाही में करीब 40.9 एक्साबाइट डेटा यानी करीब 40.9 अरब जीबी डेटा खर्च हुआ है।

5G का बड़ा योग्दान 

आपको बता दे की 5G सेवाओं के शुरु होने के बाद  रिलायंस Jio के डाटा खपत मे पिछले साल से 35.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला रिलायंस जियो के पिछ्ले तिमाही नतीजों के मुताबिक जियो 5G नेटवर्क पर 10 करोड़ 80 लाख नए  ग्राहक जुड़ चुके हैं और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब 28 फीसदी हिस्सा अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post