Maruti Suzuki ने मारी बाजी : फाइनेंशियल ईयर 2023-24 मे ये सस्ती कार, प्रीमियम सेगमेंट में बनी नंबर 1
जैसा की आप सबको पता है की Maruti Suzuki भारत मे Top Car Manufacturers Companies मे से एक है।
और ये देश में फॅमिली फ्रेंडली कार बनाने के लिए जानी जाती है क्योकि इनकी गाड़िया भारत के लोगो के बजट मे होती है
एक मध्यम वर्गीय परिवार आसानी से Maruti Suzuki की कार खरीद सकता है। और इसी कारण Maruti Suzuki Baleno बिक्री के मामले मे फाइनेंशियल ईयर 2023-24 मे No.1 रही है।
No.1 Maruti Suzuki Baleno
जी, हां Maruti Suzuki Baleno फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में प्रीमियम कार सेगमेंट हैचबैक मे Sales के मामले मे No.1 पर रही है।
आपको बता दे भारत मे हैचबैक कार की काफी सेल देखने को मिली हैं। भारत मे अदिकांश लोग हैचबैक कार खरीदना पसंद करते है। इसलिए
Maruti Baleno ने इस Segment मे अपना परचम लहरा दिया है। आपको हम बता दे कि फाइनेंशियल ईयर
2023-24 मे Baleno सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है।
पिछले साल 2023-24 मे Maruti Baleno की टोटल 1,95,660 यूनिट सेल हुई हैं। वही दूसरा स्थान पर TATA Motors की TATA Altroz रही जिसकी कुल बिक्री 70,162 यूनिट है। चलिए अब हम आपको Maruti Baleno के कुछ जबरदस्त फीचर्स की जानकारी पर चर्चा करते है। और बताते हैं जिन्हे Customer द्वारा सराहा गया हैं। मे
बवाल इंजन क्षमता
Maruti Baleno 5-सीटर हैचबैक कार है इसमें 1.2-लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 90bhp पावर के साथ 113Nm का पीक टॉर्क बनाता हैं। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से पेअर किया गया है। Maruti Baleno CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं। पेट्रोल इंजन के साथ यह कार 24km/l तक का माइलेज देती हैं।
इसे भी देखें
Maruti Baleno इंटीरियर
Maruti Baleno के इंटीरियर मे काफी सारे मॉडर्न फीचर्स मिल जाते हैं जिसमे 9-इंच का Touchscreen infotainment system, wireless charger, cruise control फीचर के साथ Apple और Android Car Play जैसी कनेक्टिविटी सुविधाए भी मिलती हैं।
Maruti Baleno की भारत में क्या है कीमतें
बलेनो में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। भारत में Maruti Baleno की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 9.88 लाख रुपये तक रखी गयी है।
Tags
AUTOMOBILE