Nissan X-Trail SUV
हम अपने पाठकों को बता दे की भारत के ऑटोमोबाइल बज़ार मे SUV गाड़ियों का कितना क्रेज़ रहता है। भारत का हर युवा चाहता है की उसके पास एक SUV कार हो जिसमे वो अपने फ़ैमली को बैठा कर घूमें। इसलिए भारतीय बाजार में SUV गाड़ियों का साम्राज्य लगातार बढ़ता जा रहा है और एक से बढ़कर एक दिलखुश कर देने वाली गाड़िया इस सेगमेंट में देखने को मिल रही हैं। फिलहाल देश के दिग्गज कार निर्माता Nissan की तरफ से खबर आयी हैं की वो जल्द ही अपनी नयी शानदार SUV Nissan X-Trail बहुत जल्द ही लांच करने जा रही हैं। ये SUV काफी दमदार परफॉरमेंस के साथ आधुनिक फीचर्स से लेस होने वाली हैं।
Nissan X-Trail Feature Interior Design
Nissan X-Trail : बात करे इसके इंटीरियर की तो इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग, एंटरटेनमेंट के लिए 360 डिग्री कनेक्टिविटी के साथ पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। Nissan X-Trail SUV में आपको कई सारे फीचर्सदेखने को मिलने वाले हैं जो की इस SUV में बैठने वालो को स्पेशल एक्सपीरियंस देने वाला हैं।
Nissan X-Trail Engine & Range
बात कर लेते है इसके इंजन की क्योकि SUV Cars मे इंजन बहुत मैटर करता है तो यहाँ पर हम आपको बता दे की Nissan X-Trail काफी दमदार इंजन के साथ आने वाली हैं, इसमें 1.5 liter turbo charge इंजन मिलेगा जो इस SUV में 204 PS की पावर के साथ 300 Nm का टॉर्क भर देगा। इस नयी धांसू SUV की टॉप स्पीड 170 km/h रहने वाली हैं।
Nissan X-Trail Price & Launch Date
बात करते है Nissan X-Trail के Price की तो इस SUV की सीधी टक्कर भारत मे Scorpio और Fortuner से देखने को मिल सकती है। इसलिए ये क्यास लगाएं जा रहे है की इसकी अनुमानित क़ीमत 40 लाख तक हो सकती है। और बात करे इसकी Launch Date की या ये कि भारत मे कब लॉन्च होगी तो कंपनी ने अभी इसकी Launching को लेकर कोई सुचना जारी नहीं की है। आप के साथ हमें भी इसकी लॉन्चिंग का बसब्री से इंतजार रहेगा।
Tags
AUTOMOBILE