अगर आप स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने है तो ये ख़बर खास आपके के लिए ही है आपको बता दे भारतीय बाज़ार मे एक और स्पोर्ट्स बाइक आने वाली है जो कि बजाज ऑटो लेकर आ रहा है जिसका नाम Pulsar NS-400 है।
भारत की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपने Pulsar सेगमेंट मे एक धांसू बाइक लाने जा रहा है जिसकी सूचना खुद कंपनी ने अपने सोशल मिडिया पेज पर दी है आपको बता दे कि पल्सर प्रोफाइल वाली यह बाइक अपने Pulsar सेगमेंट की बाकी सभी मोटरसाइकिलों से साइज, वजन और कीमत तीनों मामले में काफी बड़ी है. कंपनी इसे 3 मई 2024 को भारतीय बाइक बाजार में लॉन्च करेगी, कंपनी ने इसका नाम बजाज पल्सर NS400 दिया है।
दमदार इंजन भरमायेगा कहर
आपको यहाँ हम बता दे कि बजाज ऑटो भारत की पहली स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी है।और आपको तो पता ही है की स्पोर्ट्स बाइक मे इंजन का कितना बड़ा रोल होता है इसे के चलते पल्सर एनएस 400 का इंजन अपने बाकी बाइक्स से सबसे बड़ी क्षमता वाला इंजन होगा ऐसा कंपनी ने अपने ने सोशल मीडिया पेज पर जारी एक टीज़र मे दिखाया है और साथ मे हमे नई बजाज पल्सर एनएस400 के टायर हगर की झलक देखने को मिलती है।
इसे भी पढ़ें
Bajaj Pulsar NS-400 Features
फिलहाल आपको हम बता दे की बजाज की पल्सर NS400 मे कुछ कार्बन फाइबर एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। बाद बाकी इसमें 373 cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक डीटीएस-एफआई इंजन मिलेगा, जो कि 40 बीएचपी की पावर और 35 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप असिस्ट क्लच, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, स्प्लिट सीट, डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत और भी जरूरी खूबियां दिखेंगी।
Tags
AUTOMOBILE