Maruti Suzuki Ertiga Mileage & Safety Features
Maruti Ertiga एक 7-सीटर Multi-Purpose Vehicle कार हैं जो इस सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। इसमें आपको 1.5 लीटर का इंजन मिलता हैं जो की 103 bhp की पावर के साथ 138 Nm का टॉर्क बनाती है। जिससे इस कार को काफी अच्छी परफॉरमेंस के साथ में 20.51 km/l का माईलेज मिल जाता हैं।
Maruti Ertiga मे कस्टमर्स की सेफ़्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। अगर हम बात कर इसके Safety Features की तो इसमें आपको Dual Air bags, Push-Button Start/Stop, 7-inch Touch-screen infotainment system जो की Android Auto और Apple Car-Play कनेक्टिविटी के साथ, Automatic Climate Control और रियर पार्किंग सेंसर जैसे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं।
इसे भी पढें
Maruti Suzuki Ertiga Price & Offer
और Last But Not Least हम बात करते है Maruti Ertiga इसकी Priceऔर इसके ऑफर के बारे मे जो कम्पनी ने ग्राहकों को दिया है,भारतीय बाजार में Maruti Ertiga की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 9 से 10 लाख रूपए तक के बीच रहती हैं। लेकिन आप इस समय फाइनेंस की सुविधा पर काफी कम Monthly EMI पर घर ले जा सकते हैं। इस ऑफर के तहत ये आपको महज़ 16 हजार की छोटी मासिक किस्त पर मिल रही हैं, इसके लिए आपको पहले 2 लाख रूपए की Down Payment करनी होगी फिर 5 साल यानि 60 महिनों के लिए 7,68,635 रुपये का लोन मिल जाता हैं जिसकी 16 हजार रूपए की Monthly EMI बन जाती हैं।