Triumph Trident 660 Bike : भारत के सड़को पर दौड़ेगी ये शानदार Bike, Price जान उड़ जायेगे होश !
Triumph Trident 660 Feature : अब बात करते है इसके Feature की तो यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और पांच बेहतरीन कलर विकल्प के साथ में आने वाली और शानदार स्ट्रीट बाइक है. इस बाइक में ट्रिम कंपनी द्वारा 660 सीसी का bs6 का इंजन दिया जाता है, जो की एक बहुत पावरफुल इंजन है. इस इंजन के साथ यह 15 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके देती है।
Triumph Trident 660 On Road Price
ट्रिम ट्रिडेंट के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसकी इस वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 9,32,244 लाख रुपया हैं. इस बाइक में पांच बेहतरीन कलर दिए जाते हैं जैसे ऑरेंज, सफेद, ब्लैक, लाल और मैट सिल्वर आइस.
Triumph Trident 660 Engine Specification
Triumph Trident 660 बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 660 सीसी का लिक्विड कूल्ड 12 वल्वा DOHC इंजन इसमें दिया जाता है और यह इंजन 64 Nm की टॉर्क के साथ 81 Ps की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करता है. यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है और इसमें 14 लीटर की टंकी दी जाती है, जो कि इसको 15 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके देता है.
Triumph Trident 660 Suspension and brakes
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर Showa 41mm upside down separate function forks सस्पेंशन और पीछे की और Showa monoshock RSU, with preload adjustment सस्पेंशन दिए जाते हैं. ब्रैकिंग के कार्यो को करने के लिए इसमें आगे के पहिये पर डबल डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
Tags
AUTOMOBILE