जैसा की आप सबको पता है की EV vehicle का क्रेज़ इंडिया मे दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है , और बढे भी क्यों न सरकार का भी कहना है की आने वाला समय पूरी तरह से EV vehicle का ऑटोमोबाइल मार्केट मे राज होगा। इसे के चलते कई ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनिया अपना अधिकतर ध्यान EV vehicle बनाने पर दे रही है, फिर वो चाहे Two wheeler व्हीकल क्यों ना हो आज हम ऐसे ही एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करेंगे जिसका नाम है Hero Vida V1 Electric Scooter
Hero Vida V1 Electric Scooter
आपको बता दे कि Hero MotoCorp जो की इंडिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैनुफेक्चर कंपनी है। इनका Vida V1 Electric Scooter भारतीय टू व्हीलर बाजार मे काफी चमक रही है इसके नए और आधुनिक फीचर्स के साथ स्टाइलिश डिज़ाइन भी ग्राहक को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रही है।
लंबी रेंज का बादशा
Vida V1 Electric Scooter का पॉइंट ऑफ़ सेंटर बोला जाय या जिससे कस्टमर्स इसकी तरफ खिंचे चले आते है वो है इसकी 165 km की लंबी रेंज जो सिर्फ एक चार्ज में मिल जाती हैं। साथ ही 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलती हैं जो इसकी एक और खूबी या खासियत बन जाती हैं। इसकी पॉवरफुल मोटर इसे सिर्फ 3.2 sec. में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती हैं।
Vida V1 Electric Scooter Featurs
बात करते है इसके फ़ीचर्स की तो इसमें आपको 4 ड्राइविंग मोड मिल जाते है और साथ ही इसमे रिमूवेबल बैटरी पैक का ऑप्शन भी आता हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 7 इंच की TFT कलर डिस्प्ले, Electronic seat handle lock, 4G and Wi-Fi connectivity system जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है जाते हैं। सेफ्टी के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म की सुविधा भी इसमें मिल जाती हैं।
Vida V1 Electric Scooter Price
यहाँ हम आपको बता दे कि हीरो के Vida V1 Electric Scooter की शुरुवाती एक्स शोरूम Price 1,26,200 रुपए से होती हैं। इंडियन मार्केट में इसका सीधा मुकाबला भारत की ही टू व्हीलर मैनुफेक्चर कंपनी Ather 450X , TVS iQube ST , Ola S1 Pro और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ रहता हैं।
Tags
AUTOMOBILE