Whatsapp लेकर आ रहा है बवाल Update,फीचर जान उड़ जाएंगे होश !

 Whatsapp लेकर आ रहा है बवाल Updateफीचर जान उड़ जाएंगे होश !

Whatsapp


दोस्तों जैसा की आप सबको पता है Whatsapp हर महीने कुछ न कुछ Update लेकर आता रहता है ताकी वह की यूजर्स को अपने ऐप से Up-to-date रखें  ऐसा अब फिर एक बार देखने को मिलने वाला है। आपको  बता दे कि Whatsapp मे एक  नए फीचर को ऐड किया गया है। जिससे अब आप सीधा व्हाट्सऐप से कॉलिंग कर पाएंगे।


इसे भी पढ़ें 

Whatsapp से डायरेक्ट कॉलिंग

आपको बता दे कि Whatsapp पर कॉलिंग के लिए डेडिकेट डायलर दिया जाएगा। जिससे आप किसी को भी फ़ोन लगा सकते है।  आपको बता दे मौजूदा समय मे आप  व्हाट्सऐप से  वीडियो और वॉयस कॉलिंग कर सकते है, लेकिन अब इसकी मदद से डायरेक्ट कॉलिंग का ऑप्शन मिलने वाला है। यानी आप सीधा यहां पर जाकर कॉल कर पाएंगे और इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत भी नहीं होगी ।


Khabar Laundry team



दोस्तों आपको बता दे कि ये जानकारी Whatsapp की तरफ से  दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक  कहा गया है कि बीटा वर्जन में यूजर्स को ये ऑप्शन मिलने मिलने वाला है। ये फिलहाल टेस्टिंग मोड में रहेगा। इसके बाद ये सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इसकी मदद से आपके लिए कॉलिंग करना ओर  आसान हो जाएगा।

कैसा रहेगा नया फीचर

जैसा आपको हमने पहले भी बताया था की Whatsapp कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है अभी हाल ही मे व्हाट्सऐप पर Meta AI का भी ऑप्शन देखने को मिला है।  लेकिन अभी सबसे ज्यादा नजर डायरेक्ट कॉलिंग पर है। अगर आप किसी नंबर पर कॉलिंग करेंगे तो आपको सीधा कॉलिंग का फीचर भी दिया जाएगा। व्हाट्सऐप कॉलिंग के बाद लोगों के लिए कनेक्ट करना काफी आसान हो गया है। इंटरनेशनल कॉलिंग भी इसकी मदद से की जा सकती है। अब डायरेक्ट कॉलिंग का फीचर भी कुछ-कुछ ऐसे ही काम करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post