iPhone-14 पर मिल रही, पुरे 27000 रुपये की छूट,अपने दोस्तों को, चीख़-चीख़ कर बतलादें ये स्कीम !

 

Apple iPhone-14


दोस्तों आपको तो पता है कि भारत के लोगों का ऐपल आईफोन को लेकर कितना क्रेज़ है।और इस iPhone का क्रेज़ वैसे तो हर पीढ़ी के लोगों के बीच देखने को मिलता है लेकिन बात करे भारत के युवा की तो उनका आईफोन के प्रति काफी दिलचस्पी होती है। वो इसे एक स्टेटस के रूप मे देखते है, खेर ऐपल आईफोन खरीदने का मन तो लगभग सभी लोगों का करता है, लेकिन इसकी महंगी कीमत के चलते हर कोई अपने मन को मारकर रह जाता है। लेकिन अगर आप ये ख़बर पूरा पढ़ते है तो आपको ये पता चल जायेगा कि अभी आपको  सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका दिया जा रहा है तो आप दौड़ पड़ेंगे नया आईफोन खरीदने. जी हां Apple iPhone-14 को अमेज़न पर बहुत ही कम दाम पर बेचा जा रहा है, भले ही मार्किट मे कंपनी आईफोन 15 सीरीज़ को लॉन्च कर चुकी है, लेकिन अभी भी लोगों के बीच इसका उत्त्साह अच्छा खासा है। अमेज़न से खरीदारी करने पर ग्राहकों को कई तरह के बैंक ऑफर डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस ऑफर दिया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं i-phone पर लगे  डिस्काउंट ऑफर और इसकी कीमत के बारे में

इसे भी पढ़े।

Apple iPhone-14 Discount

आपको हम बता दे कि इस समय iPhone 14 Amazon पर 68,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.जबकि इसकी कीमत Amazon पर ही बिना डिस्काउंट, 89900 थी। हालांकि,अगर आपके पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या SBI क्रेडिट कार्ड है, तो आप फोन पर कम से कम 3000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप अपना पुराने  फोन से एक्सचेंज करवाते  हैं तो आप नए iPhone 14 पर 27,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.

Apple iPhone-14

हालांकि,ये डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी स्थिति पर निर्भर करता है और साथ ही आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की सेवा उपलब्धता पर भी निर्भर करती है. अगर आपको पुराने फोन के एक्सचेंज पर अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है तो ये डील आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है।


Apple iPhone 14 Features

वैसे तो Apple iPhone 14 अपने आप मे ही एक ख़ास Feature का नाम है लेकिन अगर बात करे Apple iPhone 14 के फीचर्स की तो Apple iPhone 14 मे रियर और फ्रंट में ग्लास है और इसके फ्रेम के लिए इसमें एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है.  iPhone 14 में आपको  6.1 इंच का कॉम्पैक्ट सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजोलूशन 1170 x 2532 pixel है. स्क्रीन में Dolby Vision Support और 1200 Nits की Peak Brightness मिलती है.

Apple iPhone-14

कैमरे के तौर पर आईफोन 14 के रियर में 12  megapixels के दो कैमरे मिलते हैं, वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में भी 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें आपको Apple का A15 Bionic प्रोसेसर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें तेज़ इंटरनेट के लिए इस iPhone मे 5G support है  साथ ही वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए लाइटनिंग पोर्ट को सपोर्ट मिलता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post