जल्द आ रहा है Jio का सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशंस ?

 जल्द आ रहा है JIO का सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशंसमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो को बहुत जल्द सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशंस सर्विस शुरू करने के अधिकार मिल सकते हैं। कंपनी सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट फाइबर सर्विस को शुरू कर सकती है। इसके लिए उसे इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर यानि IN-SPACe से इसी महीने मंजूरी मिल सकती है।



Reliance jio को बहुत जल्द सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशंस सर्विस शुरू करने के अधिकार मिल सकते हैं। कंपनी सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट फाइबर सर्विस को शुरू कर सकती है। इसके लिए उसे इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर यानि IN-SPACe से इसी महीने मंजूरी मिल सकती है। इसके मायने ये हुए कि कस्टमर्स सीधे सैटेलाइट के जरिए न सिर्फ जबरदस्त इंटरनेट की स्पीड का लुत्फ उठा पाएंगे बल्कि सैटेलाइट के जरिए बात भी कर पाएंगे। आप इसको ऐसे भी समझ सकते हैं कि देश में बहुत सारी जगहें हैं अभी भी आपका नेटवर्क और डाटा काम नहीं करता होगा। लेकिन इस तरह की टेक्नोलॉजी के आने के बाद रिलायंस एक बार फिर जियो जैसी क्रांति दोबारा लिख सकता है। 

 रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो ने इस संबंध में IN-SPACe के पास सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करा दिए हैं। आपको बता दें कि इन-स्पेस, देश में स्पेस सेक्टर की रेग्युलेटर है। भारत में किसी भी तरह की ग्लोबल सैटेलाइट बैंडविथ के कम्युनिकेशंस को सेट-अप करने के लिए इन-स्पेस की मंजूरी अनिवार्य है।


Post a Comment

Previous Post Next Post