Apple Vision Pro Launch Date, Price, Specification : साल के शुरुआती महीने में ही एप्पल अपने नई डिवाइस लेके आ रहा है। कीमत कर देगा हैरान !
ऐपल अपने एक नई डिवाइस Apple Vision Pro को मार्किट मे लॉन्च करने जा रहा हैं।
खबरों की माने तो यह डिवाइस इस साल 26 जनवरी 2024 को मार्किट मे लॉन्च किया जा रहा है।
Apple Vision Pro Specification : ब्लूमबर्ग रिपोर्ट की जानकारी अनुसार, इस हेडसेट डिवाइस को चीन में बनाया जाएगा। इस डिवाइस को ऐपल स्टोर में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जहां से कोई भी यूजर्स इसे इस्तेमाल करने के बाद खरीद सकता है। साथ ही इस हेडसेट के इस्तेमाल के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। साथ ही एक्सपर्ट बतायेंगे कि आखिर हेडसेट को कैसे सही से पहन सकते है। इस ऐप्पल डिवाइस में इन-हाउस विकसित M2 चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। यह आईपैड और मैकबुक लाइनअप को भी पावर देता है। विजन प्रो विजनओएस पर काम करेगा। इसे यूजर्स अपनी आंखों, हाथों और वॉइस से इस्तेमाल करके कंट्रोल कर पाएंगे।
Apple Vision Pro Price : और अब बात करे इसकी प्राइस का तो बतया जा रहा है। बात करे इसकी कीमत की तो यह 3499 डॉलर (2,80,000 रूपए के आस पास होता है )
Apple Vision Pro Launching Date : खबरों की माने तो यह डिवाइस इस 26 जनवरी को मार्किट मे लॉन्च किया जा रहा है। MacRumors (जो की एक एप्पल Devices Platform) की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया गया है। जाने-माने ऐपल एक्सपर्ट मार्क गुरमन के मुताबिक ऐपल विजन प्रो को 26 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। गुरमन की मानें, तो इस डिवाइस को फरवरी में रिटेल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।