Gautam Adani ने पाया एशिया के सबसे अमिर आदमी होने का ताज , दुनिया मे पाया ये स्थान !

 Adani ग्रुप के मुखिया Gautam Adani ने पाया एशिया के सबसे अमिर आदमी होने का ताज 

Adani ग्रुप के मुखिया Gautam Adani बने एशिया के सबसे रईस आदमी। आपको बता दे की साल 2024 की शुरुआत अडानी ग्रपु के लिए  बहुत अच्छा बनकर आया है रहा है ।
ब्लूमबर्ग मिलिनियर इंडेक्स के अनुसार इस साल अडानी की कुल सम्पत्ति मे 13.3अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। 




इसी के साथ उनकी कुल  सम्पत्ति 9760 अरब डॉलर की हो गई है। जिसमे से 7.67 अरब डॉलर तो गुरुवार को ही बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके फलस्वरूप गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर आदमी के पायदान मे 2 स्थान के उछाल के साथ 12 स्थान  पर आ गए है।
वही मुकेश अंबानी की बात करे तो वह 13 स्थान पर बने हुए है , और एशिया के सबसे के सबसे अमीर आदमी होने का ताज उनके सिर से हठ कर गौतम अडानी के सिर पर सज गया है। आपको बता दे दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट मे Elon Musk पहले स्थान पर बने है।






Post a Comment

Previous Post Next Post