Vivo ने लॉन्च किया अपना Vivo V30e 5G Phone,जानिये क्या ख़ास बात ?

 

अगर आप का फ़ोन भी पुराना हो गया है या आप फ़ोन बदलने की सोच रहे है तो हम आपको बता दे की Vivo ने अपना New Phone Vivo V30e 5G लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे की Vivo V30e 5500mAh बैटरी साइज के साथ आता है। जिसका weight 190 gm. बात करे इसके लुक की तो वो भी क़ातिलाना और काफी लुहावना है। चलिए जानते है इस फ़ोन की ख़ूबी ख़ासियत के बारे मे


Vivo V30e 5G Specifications

जैसा कि हमने आपको बताया Vivo ने अपना Vivo V30e 5G फ़ोन मार्केट मे लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको 6.78-inch की 3D Curved AMOLED Display है, बात करे इसके प्रॉसेसर की तो वो आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 की मिलती है और इसमें आपको internal Storage दो वेरिएशन देखने को मिलते है जो 128GB और 256GB जिनकी RAM 8GB होगी। इस फोन मे दो कलर ऑप्शन जो कि वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।




इसे भी पढ़ें।


Vivo V30e 5G Price

बात करें Vivo V30e 5G प्राइस की तो ये आपको जैसा कि हमने आपको बतया था कि ये फ़ोन दो variant मे आपको मिलेगा जिसमे इंटरनल स्टोरेज 128GB - 27,999 रुपये और 256GB - 29,999 रुपये मे मिलेगा बहराल इसकी बिक्री 9 मई 2024 से शुरू होगी। साथ मे हम आपको ये भी बताते चले कि 
इस फोन में आपको 50MP OIS Sony IMX 882 सेंसर साथ ही इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इस फोन कोआप  फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया स्टोर और रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीद सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post