तमिलनाडु मे बन सकता है JLR का पहला प्लांट : 1 बिलियन डॉलर का निवेश
Tata Motors की सब्सिडरी Jaguar Land Rover (JLR) अब Luxury Cars का निर्माण भारत में ही करेगी। कंपनी ने तमिलनाडु में 1 बिलियन डॉलर का प्लांट लगाने की योजना बना रही है। यह योजना पहली बार जेएलआर-ब्रांड वाली कारों को निर्माण करेगी। आपको बता दें कि TATA Motors ने साल 2008 में जेएलआर का अधिग्रहण किया था।
सूत्रों के अनुसार JLR का पहला प्लांट शुरू होने के बाद कारों को घरेलू स्तर पर बेचा जाएगा और निर्यात भी किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई भी आधिकारिक रूप से खुलासा करने से इनकार कर दिया है।
टाटा ने जेएलआर के लिए तमिलनाडु संयंत्र को लेकर कोई खुलासा नहीं किया कि वहां बनने वाले वाहन कौन से होंगे और उनकी उत्पादन क्षमता क्या होने वाली है? मौजूदा समय में जेएलआर की ब्रिटेन में तीन कार फैक्ट्रियां हैं और वह चीन, ब्राजील और स्लोवाकिया में कारें भी बनाती है।
हम आपको यहाँ यह बता दे की कंपनी ने क्या कहा है ?
इंडियन मार्कट में कंपनी Range Rover Evoque, Discovery Sport और Jaguar F-Pace जैसी कारें बेचती है। इन्हें ब्रिटेन से इम्पोर्ट(Import) करके पुणे में असेंबल किया जाता है। जेएलआर टाटा मोटर्स के राजस्व में लगभग दो-तिहाई का योगदान देता है।
Tags
AUTOMOBILE
Goodone
ReplyDelete