2030 तक 10 लाख EV कार बेचने का लक्ष्य : जानिए कौन-सी विदेशी कार कम्पनी है ?
भारतीय ऑटोमोबाइल को दुनिया की सबसे बड़ी मार्किट कहा जाता है। इसलिए दुनिया भर की नजर इस मार्किट पर बनी रहती है।
ऐसे मे , भारतीय बाजार में Hector , Hector Plus , Astor , Gloster और comet ev जैसी पॉपुलर गाड़ियां बेचने वाली कंपनी MG Motor ने अपनी विस्तार योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा है कि वह साल 2030 तक भारत में 10 लाख इलेक्ट्रिक कार बेचने के लक्ष्य पर काम करेगी।
MG Motor India अपने विस्तार के अगले चरण के लिए चालू वित्त वर्ष के अंत तक 100 नए शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने की योजना बना रही है। इसी के साथ देश के तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों का रुख भी कर रही है। हाल ही में एमजी मोटर ने जेएसडब्ल्यू समूह के एक निवेशक के रूप में आने के बाद पिछले महीने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना की घोषणा की थी। कंपनी ने 2030 तक भारत में पैसेंजर इलेक्ट्रिक वीइकल्स की 10 लाख यूनिट बेचने का लक्ष्य भी रखा है।
520 Sales and service centre खोलने का Milestone , क्या है MG 2.0
एमजी मोटर इंडिया वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक 270 शहरों में कुल मिलाकर 520 सेल्स और सर्विस सेंटर का नेटवर्क स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके अलावा कंपनी की हर 3-6 महीने में एक नया मॉडल पेश करने की भी योजना है। एमजी मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी ने वृद्धि के अगले चरण के लिए एकदम स्पष्ट रूपरेखा बनाई हुई है, जिसे 'MG 2.0' नाम दिया गया है।
आने वाले साल मे 300 city मे होंगे Sales and service centre
एमजी 2.0 योजना के तहत कंपनी ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने और आगे चलकर ज्यादा मॉडल उतारने की योजना बनाई है। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पहुंच का विस्तार करना चाहती है। बाजवा ने कहा कि मौजूदा समय में हमारे 170 शहरों में 380 सर्विस और सेल्स पॉइंट हैं। हमें अपनी विस्तार योजना के तहत मार्च 2025 तक 300 शहरों तक पहुंचना है, जिसके बाद हमारे केंद्रों की संख्या भी बढ़कर 500 से ज्यादा हो जाएगी।
कंपनी प्रोडक्शन क्षमता मे देगी जोर
एमजी मोटर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि मौजूदा डीलरों के अलावा कंपनी नेटवर्क विस्तार के लिए नए साझेदारों को भी शामिल करेगी। यह विस्तार ग्रामीण इलाकों, तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में किया जाएगा। एमजी 2.0 योजना में कंपनी अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता को एक लाख वाहन से बढ़ाकर तीन लाख वाहन तक ले जाना चाहती है। यह गुजरात के हलोल में दूसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित करेगी।
Tags
AUTOMOBILE