Suzuki V-Strom 800 DE
भारत मे रेसिंग बाइक का क्रेज शुरू से रहा है मतलब आपने फ़िल्म ' फूल और कांटे ' तो देखीं ही होगी जिसमे अजय देवगन की एंट्री दो बाइकों के साथ होती है। जिसने भारत की नौजवानों के दिल मई घर कर लिया था। तभी से भारत मे रेसिंग बाइक से लेकर स्पोर्टी लुक वाली बाइक का भारतीय बाजार में बहुत डिमांड हैं इसलिए कंपनिया अपनी बेहतरीन से बेहतरीन बाइक को भारतीय बाजार में उतारने में लगीं हुए हैं। फ़िलहाल Suzuki ने हाल ही मे अपनी मस्त किलर लुक वाली बाइक Suzuki V-Strom 800 DE को भारत मे पेश किया हैं। दिखने में मस्त चलने मे जबरदस्त, ये बाइक सभी को बहुत पसंद आ रही हैं।
776CC का जबरदस्त इंजन
Suzuki अपने Bikes मे इंजन की वजह से भी जानी जाती है,इसी कारण ये suzuki की बाइक लोगों को काफी पसंद आती है और बात करे Suzuki V-Strom 800 DE की तो ये एक बहुत ही ज्यादा पॉवरफुल इंजन वाली बाइक हैं, यह 800CC सेगमेंट में उतारी गयी हैं। इंजन की बात करे तो इसमें 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट 776cc वाला लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा रहा है, यह इंजन 84.3PS की पावर के साथ 78Nm का टॉर्क बनाता है। बहतरीन परफॉरमेंस के लिए 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ इसे जोड़ा गया है।
27 km का लंबा दिलख़ुश कर देने वाला माइलेज
बात करते है Suzuki V-Strom 800 DE के माइलेज की तो वह एकदम मक्ख़न के माफ़िक हैं इस बाइक के किलर और स्पोर्टी लुक के साथ-साथ इसे ख़ास बनाते हैं इस बाइक का किफायती माइलेज, इसमें आपको 27km/h का super माइलेज देखने को मिलने वाला है।
Suzuki V-Strom 800 DE Features
बात करे इस डेशिंग लुक वाली बाइक के फीचर्स की तो Suzuki V-Strom 800 DE में आपको वर्टिकली स्टैक्ड हेक्सागोनल LED हेडलाइट, इंडीकेटर्स और टेललाइट्स काफी
लुभावनी लगती हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें Day और Night सेटिंग वाला डिजिटल डिस्प्ले मोड वाला 5 inch Colure TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है। साथ ही स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए बाइक के कंसोल के बाईं ओर एक USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें।
Suzuki V-Strom 800 DE Price
हम आपको बता दे की Suzuki V-Strom 800 DE की भारतीय ऑटोमोबाइल बाजारों मे इसका Price10.30 Lakh के आस-पास रखा गया है। जिससे इसका मुकाबला BMW F850, Honda XL750 ट्रासलेप जैसी बाइकों सें होगा।
Tags
AUTOMOBILE