आभा कार्ड क्या होता है?
September 2021 में भारतीय सरकार द्वारा एक योजना (scheme) शुरू की गयी थी। जिसका नाम आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन (Ayushman Bharat Digital Health Mission) है। इस योजना के शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के अंदर जितने भी भारतीय अपना इलाज करवा रहे है या किसी भी प्रकार की मेडिकल सर्विस ले रहे है, उन सभी लोगो के डाटा को ऑनलाइन स्टोर किया जा सके ताकि सरकार के पास उनका एक सगठित रूप मे डाटा एकत्रित हो। इसी के तहत भारतीय हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा एक कार्ड लॉन्च किया गया जिसका नाम है। आभा कार्ड(ABHA CARD) , ABHA CARD का फुल फॉर्म होता है। आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड (Ayushman Bharat Health Account Card ). आपको बता दे की इस कार्ड मे 14 अंको का Unique No. होता है। जिसकी मदद से उस कार्ड के अंदर मौजूद जो भी जानकारी है। उसे किसी भी मेडिकल अथॉरटी द्वारा चेक किया जा सकता है।
आभा कार्ड मे क्या होता है ?
आपको बता दे जिस तरह हमारे आधार कार्ड मे हमसे जुड़ी सभी जानकारी होती है। उसी प्रकार आभा कार्ड(ABHA Card) मे, कार्ड धारक से जुडी जानकारी होती है।
जैसे की नाम ,पता ,उम्र और एक QR Code होता है, जिसे स्कैन करके कार्ड धारक की मुख्य जानकारी प्राप्त होती है।
आभा कार्ड का इस्तेमाल कहा किया जाता है ?
यहाँ हम आपको बता दे की जब भी हम किसी हॉस्पिटल मे इलाज के लिए जाते है। तो हमें अपने साथ बहुत से डॉक्यूमेंट लेके जाने पड़ते है। और कई बार तो ऐसा भी होता है की हम जरुरी कागज ले जाना भी भूल जाते है। ऐसे मे हमें बहुत सी परेशनिया उठानी पड़ती है। तो ऐसे ही तमाम परेशानी को दूर करने के लिए आभा कार्ड(ABHA Card) (Ayushman Bharat Health Account Card ) योजना की शुरुआत की गयी। इस कार्ड मे दिए गए QR Code की मदद से ये पता लगया जाता है। की पहले आपने कहा जांच करवाया था, आपके पुराने जांच (Test ) की रिपोर्ट क्या कहती है, मतलब आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री(Medical History) से जुडी जानकारी होती है।
- Using Aadhaar
- Using Driving Licence
- अगर आपके पास आभा कार्ड है तो आपको किसी भी अस्पताल मे जाते समय आपको पहले की तरह तमाम कागज या रिपोर्ट ले जाने की जरुरत नहीं है सिर्फ आपके पास अपना आभा कार्ड होना चाहिए बस ।
- अपने आभा कार्ड से आप अपनी मेडिकल रिकॉर्ड किसी भी अस्पताल के साथ साझा कर सकते है। आपको अपने पुराने चिकित्सा(Health) रिपोर्ट लेकर घूमने की जरूरत नही है आपके जेब मे कार्ड होना चाहिए बस।
- जैसा की आप सभी को पता हैं की डिजिटल हेल्थ कार्ड (ABHA Card) मे 14 अंको के नंबर दिया जायेगा जिसमे उनके हेल्थ का पूरा ब्यौरा होगा।
- आज के समय मे सभी टेलीमेडिसिन(Telemedicine) को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके तहत Teleconsultation के द्वारा मरीज अपने डॉक्टर को केवल ये बताएगा कि क्या परेशानी है बाकि डॉक्टर उस 14 Digit के नंबर यानि (ABHA ID) से अपने सिस्टम पर पूरी जानकारी उतार लेंगे।